IRCTC लगातार अपने उपभोक्ताओं के लिए कुछ ना कुछ नए पैकेज या फिर अनुभव के विकल्प मुहैया करा रहा है. इसी क्रम में आईआरसीटीसी ने कई नई पैकेज की घोषणाएं वैलेंटाइन को देखते हुए किया है जिसका मजा देश भर के लोग उठा रहे हैं. अब IRCTC मैं बस बुकिंग क्षेत्र में भी अपना पैर रख दिया है और उपभोक्ताओं को नई सुविधाएं देने का ऐलान किया है.
बस टिकट बुकिंग में रेलवे का नया सेवा
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन ने अपने बस सुविधा को जोड़ते हुए bus.irctc.co.in पोर्टल की शुरूआत किया है. इस पोर्टल के जरिए आप लोग सस्ते और सरकारी रेट पर बस टिकटों की बुकिंग कर पाएंगे और एक गंतव्य स्थान से दूसरे गंतव्य स्थान जा सकेंगे.
दिल्ली से देहरादून मात्र ₹500 में
टिकट के कीमतों की बात करें तो IRCTC पर दिल्ली से देहरादून जाने के लिए एयर कंडीशन बस जिसमें टीवी, ओढ़ने वाले ब्लैंकेट, पानी के बोतल, चार्जिंग प्वाइंट, तकिए के साथ पूरा सफर महज ₹549 में मुहैया कराया जा रहा है.
दिल्ली से शिमला महज ₹500 में
टिकट इतनी सस्ती रखी गई है कि कोई भी आम नागरिक इन्हें बुक कर सकता है और यात्रा कर सकता है. दिल्ली से शिमला जाने का सफर HRTC बसों के जरिए महज ₹531 में पूरा किया जा सकता है. जिसमें आपको गाड़ी दिल्ली से बोर्डिंग करके मुख्य शिमला शहर में ले जाकर पहुंचाएगी.
इस नाइट टिकट बुकिंग प्रणाली के शुरू होने के साथ ही लोगों को सही दामों पर अच्छी सेवाओं का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा और मार्केट में काम कर रही प्राइवेट कंपनियों के बीच एक बड़ा कंपटीशन आएगा जिसका अंतिम फायदा ग्राहकों को मिलेगा.