इंडियन रेलवे बेस्ट सर्विस अपडेट
Rail Ministry : रेल मंत्रालय ने यात्री के लिए बड़ी घोषणा की है। अब यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर ही कई तरह की बेहतर सुविधाएं दी जाएंगी। रेलवे स्टेशन पर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, रेस्टोरेंट, फूड प्लाजा समेत कई तरह की सुविधा दी जा रही है। इस खबर को सुनने के बाद लोग काफी खुश हैं।
राजस्थान के गांधीनगर रेलवे स्टेशन पर लोगों के लिए शुरू की जाएगी
बताते चलें कि यह सुविधा राजस्थान के गांधीनगर रेलवे स्टेशन पर लोगों के लिए शुरू की जाएगी। कहा गया है कि स्टेशन भवन का क्षेत्रफल 33,822 वर्ग मीटर होगा। वहीं स्टेशन के एरिया में 13 गुना तक बढ़ोतरी की जाएगी। इस स्टेशन की यात्री क्षमता को 59 हजार प्रतिदिन होगी।
बेसमेंट में 2 लेवल की पार्किंग होगी
यहां पर बेहतर पार्किंग की सुविधा, रुफटॉप पर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, रेस्टोरेंट, फूड प्लाजा आदि की सुविधा होगी। रेलवे स्टेशन के बेसमेंट में 2 लेवल की पार्किंग होगी। वीआईपी लाउंज और कैफेटेरिया की भी व्यवस्था किया जायेगा।
राजस्थान को भारतीय रेल की सौगात!
वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से लैस होगा गांधीनगर रेलवे स्टेशन। सोलर एनर्जी से संचालित पुनर्विकसित स्टेशन पर अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं के साथ मिलेगी बेहतर पार्किंग व्यवस्था।#NayeBharatKaNayaStation pic.twitter.com/q4smQ58q2X
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) November 19, 2022