Rajdhani Bus service details. उत्तर प्रदेश के राज्य परिवहन निगम वाराणसी से लखनऊ के बीच शटल ट्रेन की तर्ज पर ‘राजधानी एक्सप्रेस’ बसें चलाएगा। ये नॉन स्टॉप बसें पांच घंटे में बनारस से लखनऊ की दूरी तय करेंगी। इनका किराया सामान्य बसों से दस फीसदी ज्यादा होगा।
राजधानी बस का रूट
जौनपुर बाईपास होकर सुल्तानपुर से पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे होते हुए ये बसें सीधे लखनऊ पहुंचेंगी। इनके जनवरी में चलने की उम्मीद है। कम समय में ज्यादा दूरी तय करने वाली पांच राजधानी एक्सप्रेस बस का प्रस्ताव परिवहन निगम के मुख्यालय ने स्वीकार कर लिया है । कैंट, चंदौली (कैंट होकर ), जौनपुर, सोनभद्र और विंध्य नगर डिपो से एक एक बस का संचालन होगा।
राजधानी बस का स्टॉपेज
इन बसों का रंग अलग होगा। लम्बी दूरी की बसें वाराणसी से लखनऊ की दूरी अभी सात से आठ घंटे में तय करती हैं। सुबह चार बजे के बाद लखनऊ के लिए बसें चलती हैं। राजधानी बसों में सिर्फ लखनऊ जाने वाले यात्री ही बैठेंगे। बीच के स्टापेज – जौनपुर, बदलापुर, सुल्तानपुर, मुसाफिरखाना, जगदीशपुर, हैदरगढ़ में इनका ठहराव नहीं होगा। रास्ते में पड़ने वाले ढाबों पर भी वे नहीं रूकेंगी।