राजधानी एक्सप्रेस में बम की खबर मिली
मुंबई जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस में बम की खबर आने के बाद हंगामा मच गया। शाम 4.48 बजे पीसीआर कमांड रूम ने ट्रेन में बम होने की सूचना दी जिसके बाद मामला काफी गंभीर हो गया। इसके बाद सभी राहत बचाव कार्य शुरू कर दिए गए और रेलवे सुरक्षा बल भी अभियान में शामिल हो गया। ट्रेन शाम 4.55 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से मुंबई के लिए रवाना होने वाली थी।
सामने आई चौकाने वाली बात
बताते चलें इस में जांच के बाद कोई भी विस्फोटक पदार्थ नहीं मिला है। बाद में जब मोबाइल नंबर का पता लगाया गया तो नाम भारतीय वायु सेना से जुड़े एक अधिकारी सुनील सांगवान का आया। ऐसे में यह बहुत ही हैरान करने वाली बात थी।
जानिए सुनील सांगवान ने ऐसा क्यों किया?
दरअसल, वह मुंबई के सांताक्रूज में एयरफोर्स स्टेशन पर जाना चाहते थे, लेकिन स्टेशन पर देर से पहुंचे ऐसे में कहीं लेट न हो जाए इसके लिए दिल्ली से ट्रेन की रवानगी में देरी कराने के लिए ऐसी भ्रामक कॉल कर दी। उन्होंने यह सब नशे की हालत में किया है। आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा रही है।