रमजान के दौरान शुरू की गई जांच
शारजाह में रमजान के दौरान बेगिंग को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। अधिकारियों ने कहा है कि रमजान के दौरान ऐसे लोगों की संख्या बढ़ जाती है जो मस्जिद और रिहायशी इलाकों में दिरहम मांगना शुरू कर देते हैं। ऐसे में अगर सावधानी नहीं बरती गई तो ठगी का शिकार हो सकते हैं।
इसी संबंध में पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी है कि लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर उनके साथ ठगी की जा रही है।
पुलिस ने शुरू की पेट्रोलिंग
पुलिस ने कहा है कि कई इलाकों में जहां बड़ी संख्या में भिकारी इक्ट्ठा होते हैं उन स्थानों पर पुलिस की पेट्रोलिंग शुरू कर दी गई है। बेगिंग करने वाले लोग मस्जिद, बैंक, रिहायी इलाकों में पैसे की डिमांड करते हैं। पुलिस ने कहा है कि यह देश की छवि को भी खराब करते हैं और इनके खिलाफ कार्यवाही जरूरी है।
वहीं Sharjah Police General Command ने Anti-Beggary Committee के साथ मिलकर जागरूकता अभियान शुरू किया है जिसका स्लोगन
‘Begging is a crime and giving is a responsibility’ है।