Rapid metro underground tunnel caused road break: दिल्ली – मेरठ रैपिड रेल कॉरिडोर के अंडरग्राउंड निर्माण कार्य को लेकर दिवाली के दिन दिल्ली रोड पर केसरंगज में सड़क क्षतिग्रस्त हो गई। ट्रैफिक पुलिस ने तत्काल यहां के ट्रैफिक को डायवर्ट कर रूट डायवर्जन प्लान लागू कर दिया। वहीं एनसीआरटीसी की टीम ने सड़क की मरम्मत का कार्य प्रारंभ कर दिया।
सीधा चौराहा जा रहा था नीचे
एहतियात के तौर पर आसपास के निर्माण कार्यों की जांच शुरू करा दी गई है। दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल कॉरिडोर के तहत मेरठ शहर में भैसाली से फुटबॉल चौक के बीच टनल बोरिंग मशीन (टीबीएम) सुदर्शन से अंडरग्राउन्ड सुरंग निर्माण का कार्य चल रहा है। इस दौरान शहर के बीच दिल्ली रोड में केसरगंज मंडी के सामने बीचों बीच चौराहे पर सड़क क्षतिग्रस्त होने से बड़ा हादसा होने से बच गया।
रोका गया यातायात
पुलिस, प्रशासन और एनसीआरटीसी के अधिकारियों को सूचना दी गई। लोगों ने वहां से आने जाने वाली रोडवेज बसों व बड़े वाहनों को रुकवाया। साथ ही एनसीआरटीसी के अधिकारियों ने क्यूआरटी लगाकर धंसी सड़क पर लेयर बिछाते हुए उसकी मरम्मत कार्य कराया।
बैरियर लगा मार्शल जवान किए गए तैनात
मौके पर पहुंची पुलिस ने दिल्ली रोड की तरफ आने-जाने वाले ट्रैफिक को डायवर्ट कराया। वहीं, रैपिड रेल अधिकारियों ने बैरियर लगाकर मार्शल के जवान तैनात कर दिए ।