देश में मेट्रो से भी तेज गति से चलने के लिए शहर की सवारी रैपिड रेल अगले महीने सेवा में शुरू हो सकती है इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने वाली है सुपरफास्ट मेट्रो ट्रेन. इस नए सवारी के आने के साथ ही दिल्ली से 90 किलोमीटर दूर तक का सफर महज 30 मिनट में पूरा किया जा सकेगा और नेशनल कैपिटल रीजन का क्षेत्र और ज्यादा पहुंच के भीतर हो जाएगा.
रैपिड ट्रेन के स्टेशन पर पहुंचने के बाद कोच के सभी दरवाजे नहीं खुलेंगे। यात्री बटन दबाकर प्रवेश कर सकेंगे। कोच से निकलने के लिए भी बटन दबाना होगा। बेवजह कोच के गेट न खुलने से बिजली सहित कोच में एसी चलने से ठंडक बनी रहेगी। वहीं, रैपिड ट्रेन का जब तक गेट सही से नहीं बंद होगा, तब तक ट्रेन नहीं चलेगी।
गुजरात की सांवली से छह रैपिड रेल पहुंच गई हैं। इन सभी का दुहाई से लेकर साहिबाबाद के बीच ट्रायल किया जा रहा है। रेल को 180 किलोमीटर की रफ्तार से चलाया जा रहा है। दिल्ली मेरठ कोरिडोर पर यात्रियों को 5 से 10 मिनट के अंतराल में ट्रेन मिलेगी। लाइट लगाई जा रही
दिल्ली गाज़ियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के 17 किलोमीटर लंबे सेक्शन के सभी स्टेशन निर्माण के अगले चरण में हैं। इन स्टेशनों पर अब नीली फर्स लाइट लगाई जा रही हैं।