The Department of Civil aviation के हवाले से खबर
Ras Al Khaimah के The Department of Civil aviation के हवाले से यह कहा गया है कि 15 अक्टूबर 2020 से Ras Al Khaimah International Airport पर अधिकारीयों के बिना पूर्वानुमति के बावजूद भी प्रवासियों को emirate में आने की अनुमति होगी।
हर देश से टूरिस्ट आमंत्रित
Reserving travel tickets और tourist medical insurance के साथ हर देशों से टूरिस्ट्स को भी आमंत्रित किया गया है। देश में प्रवेश से 4 दिन पहले पीसीआर टेस्ट कराना अनिवार्य होगा।
कोरोना के खिलाफ दिए गए दिशानिर्देशों का पालन करें
साथ ही यह भी कहा गया कि Emirati citizens और residents भी Ras Al Khaimah International Airport से दुनिया के किसी भी कोने में जा सकते हैं। बस नियमों पालन सख्ती से करना होगा।
कोरोना से बचने की कोशिश करें
वापस लौटने के 96 घंटे के दौरान कोरोना का जाँच कराना होगा जिसका रिजल्ट नेगेटिव आना चाहिए। रिजल्ट पॉजिटिव आने पर यात्री या उनके स्पोंसर्स को पीसीआर टेस्ट से लेकर quarantine तक के खर्चेGulfHindi.com