पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के निधन के चलते राज्य में कल सरकारी छुट्टी का ऐलान किया गया है। पंजाब सरकार ने बादल के सम्मान में बुधवार को एक दिन के सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। इस दौरान सभी सरकारी, बोर्ड और निगम कार्यालय, स्कूल एवं उच्च शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे।
वहीं शिअद ने यह फैसला लिया है कि बादल का पार्थिव शरीर बुधवार सुबह दस बजे यहां सैक्टर-28 स्थित पार्टी मुख्यालय में रखा जाएगा जहां पार्टी के वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता और जनता उन्हें 12 बजे तक अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर सकेगी। इसके बाद बादल की अंतिम यात्रा चंडीगढ़ से शुरू होकर उनके मुक्तसर जिले में उनके पैतृक बादल गांव तक जाएगी।
इतना ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी प्रकाश सिंह बादल के देहांत के बाद राष्ट्रीय शोक 2 दिनों का घोषित किया गया है. प्रकाश सिंह बादल 1947 में देश के आजादी के साथ ही सरपंच बनकर राजनीति में आए और तब से लेकर अब तक 10 बार विधायक रह चुके थे और मुख्यमंत्री तक का सफर पूरा किया था.