अचानक जोरदार फायर अलार्म बजने से खलबली मच गई
ट्रेन में एक ऐसी घटना घटी जिसका अंदाजा लगाना मुश्किल था। यह घटना बुधवार, 4 दिसंबर की है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना ‘सप्तक्रांति एक्सप्रेस’ ट्रेन में हुई, जो मुजफ्फरपुर से दिल्ली जा रही थी। पहले सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था तभी शाहजहांपुर जिले के बंथरा पहुंचते ही Third AC के B1 कोच में अचानक जोरदार फायर अलार्म बजने से खलबली मच गई।
सो रहे थे सभी यात्री, तभी जोर जोर से बजने लगा अलार्म
सभी लोग घबरा गए। यात्रियों में खलबली मच गई और वह ट्रेन से उतरकर नीचे आ गए। तुरंत इसकी सूचना मैकेनिकल स्टाफ और रेलवे कंट्रोल को दी गई। रात के करीब 3 बजे यह घटना हुई थी, सभी यात्री सो रहे थे तभी अचानक जोर जोर से अलार्म बजने लगा। सभी नींद से जाग गए और उतरकर हो हल्ला करने लगें।
जांच की गई तो निकला कुछ और
मौके पर अधिकारी पहुंचे और जांच शुरू कर दी गई। जब अलार्म सिस्टम का डिब्बा खोला गया तो उसमें से मरा हुआ चूहा मिला। पता चला कि इसी चूहे की वजह से अलार्म बजा था। इसके बाद अचानक ट्रेन चलने से फिर खलबली मच गई और कुछ लोगों ने अपने परिजनों के लिए ट्रेन की चेन खींच दी। जिससे और लेट हो गया।