ग्राहकों को मिलेगा अधिक फायदा
अंत्योदय योजना के तहत नागरिकों को बढ़ रही महंगाई से राहत देने की कोशिश की जाती है। इस योजना के तहत लाभुकों को बेहद ही कम कीमत में अनाज उपलब्ध कराया जाता है ताकि उन्हें भूखा पेट न रहना पड़े। किसी की मदद से अब ग्राहकों के लिए नई सेवा शुरू की गई है। दरअसल, उत्तराखंड मिलेट मिशन को हरी झंडी मिल गई है। सरकार से इस बाबत मंजूरी मिलने के बाद ग्राहकों को अधिक फायदा मिलेगा।
मिलेगा यह अनाज भी
बताते चलें कि देहरादून, ऊधमसिंह नगर, हरिद्वार व नैनीताल जिले में इस योजना की मदद से 1 रुपए में एक किलो मंडुवा दिया जाएगा। वहीं केंद्र सरकार ने भी इस बजट में मोटे अनाजों को बढ़ावा देने के लिए श्री अन्न योजना की घोषणा की है।
जरूरतमंदों के लिए राशन कार्ड की व्यवस्था
जानकारी के लिए बता दें कि भारत में जरूरतमंदों के लिए राशन कार्ड की व्यवस्था की गई है जिससे लोगों को निशुल्क या बेहद ही कम कीमत में अनाज दिया जाता है। अब लोगों को कम कीमत में अनाज मिलता है जिससे उन्हें अधिक परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है और समय पर रोटी मिल जाती है।