Ration Card KYC Deadline: सभी राशन कार्ड धारकों के लिए जरूरी है कि उन्हें अपना केवाईसी जरूर कंप्लीट कर देना चाहिए। National Food Security Scheme के तहत राशन कार्ड की सुविधा का लाभ उठाने वाले राशन कार्ड धारक e-KYC जरुर करा लें। इस बात की जानकारी दी गई है कि सभी के लिए e-KYC कराना जरूरी होगा।
अगर कोई व्यक्ति अपना e-KYC नहीं कराता है तो क्या होगा?
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि अगर किसी व्यक्ति का e-KYC टाईम पर कंप्लीट नहीं होता है तो ration card holder को चीनी और चावल नहीं मिलेगा। Ration card से राशन कार्ड होल्डर का हटा दिया जाएगा। कई बार ऐसा देखा जाता है कि ऐसे लोग के द्वारा भी राशन कार्ड का लाभ उठाते हैं जिनका लाभ कार्ड लिस्ट में नहीं है।
ऐसे लोगों पर कार्यवाही करने के लिए ही यह अभियान चलाया जा रहा है ताकि अवैध तरीके से इस सेवा का लाभ उठा रहे लोगों का पता लगाया जा सके। E-KYC से ग्राहकों का आइडेंटिफिकेशन का पता किया जाता है। उनकी पहचान की जा सके।