1 महीने से बंद था पोर्टल
बिना राशन कार्ड के जरूरतमंदों को निशुल्क राशन की सुविधा नहीं मिल पाती है। ऐसे में अगर कोई योग्य व्यक्ति भारत संपर्क के द्वारा दी जा रही राशन कार्ड की सुविधाओं का लाभ उठाना चाहता है तो उसके पास राशन कार्ड होना चाहिए। राशन कार्ड बनाने के लिए ऑनलाइन ऑर्डर भी किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो करीब 1 माह से हाथरस में राशन कार्ड आवेदन का ई रजिस्ट्रेशन पोर्टल बंद कर दिया गया था।
जरुरतमंद नहीं कर पा रहे थे ऑनलाइन आवेदन
बताते चलें कि इस कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है। इस कारण वह नए राशन कार्ड के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे थे जिसके कारण उन्हें निशुल्क राशन का लाभ नहीं मिल पा रहा था।
अब शुरू हुआ पंजीकरण का काम, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
मिली जानकारी के अनुसार अब पंजीकरण का काम शुरू कर दिया गया है। अब इस योजना का लाभ उठाने के इच्छुक उम्मीदवार नजदीकी जनसेवा केंद्र के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं। अब लोगों को इससे संबंधित कई तरह की परेशानियां कम हो जाएंगी।