झारखंड के पलामू में रवि नामक एक युवक ने ‘ड्रीम 11’ पर तीन करोड़ रुपये जीत लिए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक उसने बुधवार को राजस्थान और गुजरात टाइटंस के मैच में टीम बनाया था और 49 रुपये लगाए थे।

परिवार की बदल गई तस्वीर
बताते चलें कि रवि मेहता एक सामान्य परिवार से आते हैं और उनके पिता गांव में किराने की दुकान चलाते हैं। बुधवार 9 अप्रैल को जब राजस्थान और गुजरात टाइटंस के बीच मैच होने वाला था तब उन्होंने dream11 पर 49 रुपये लगाए थे। इसी मैच में उन्होंने 3 करोड़ रुपए जीत लिए हैं। रवि की इस जीत के बाद उनका पूरा परिवार काफी खुश है और इस पैसे से उनका जीवन बदल जाएगा।
इस बात की जानकारी दी गई है कि रवि मेहता पिछले 8 साल से dream11 में टीम बनाकर खेल रहे हैं और उन्हें यकीन था कि एक न एक दिन उनकी जीत अवश्य होगी। उन्होंने बताया कि 2018 से ड्रीम 11 में टीम बना रहा था। इसमें उन्होंने कुल मिलाकर ₹500000 तक गंवाया है। रवि के माता-पिता अपनी बेटे की जीत पर काफी खुशियां और उनका कहना है कि वह इन पैसों से जमीन खरीदेंगे और बाकी पैसे को बिजनेस में लगाएंगे। वहीं ड्रीम 11 में पैसे लगाकर कई लोगों को गंभीर आर्थिक नुकसान होता है। इसकी लत लग जाती है।





