AU Small Finance bank के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के तौर पर संजय अग्रवाल के Re-Appointment पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के मुहर लगने के साथ ही बैंक के शेयर ने जबरदस्त उछाल लिया और निवेशकों को ₹94 का मुनाफा महज आज के दिन में देते हुए 16% से ऊपर का प्रॉफिट दे दिया है.
2017 में लिस्ट हुई थी कंपनी.
स्मॉल फाइनेंस बैंक के तौर पर कार्य शुरू कर चुकी कंपनी भारतीय शेयर बाजार में 14 जुलाई 2017 को ₹298 के कीमत पर लिस्ट हुई थी वहीं अब इस कंपनी के शेयर की वैल्यू ₹675 के आसपास है. 52 सप्ताह का निचला स्तर ₹539 है वहीं इस कंपनी ने 732.98 रुपए का 52 सप्ताह का उच्च स्तर भी छुआ है.
जबरदस्त FD ब्याज देता है ग्राहकों को | 8% से ज़्यादा
महज 24 महीने 1 दिन से लेकर 36 महीने तक के फिक्स डिपॉजिट पर यह बैंक 8% का ब्याज दर देता है वही अगर साल भर की बात की जाए तो वार्षिक ब्याज दर 8.24% का होता है.
वरिष्ठ नागरिकों के लिए या ब्याज दर सामान्य तौर पर 8.5% का होता है और वार्षिक तौर पर 8.77% का मिलता है.
शानदार सेविंग अकाउंट पर भी मिलता है ब्याज | 7.25%
बैंक अपने सामान्य अकाउंट होल्डर को सेविंग अकाउंट पर 7.25% का ब्याज देता है जो कि अन्य किसी बैंक के मुकाबले काफी बढ़िया है.
लोन के साथ क्रेडिट कार्ड सब कुछ देता है लोगों को मुफ्त में.
बैंक अपने समय-समय पर चला रहे ऑफर में बिना प्रोसेसिंग शुल्क के लोन ऑफर करता है वही लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड भी बैंक समय-समय पर मुहैया कराता है. बैंक इन्वेस्टमेंट के साथ-साथ लोन के लगभग सारे फॉर्मेट में उपलब्ध है.