22 सितंबर के बाद आपका पैसा अकाउंट में ही फंस जाएगा

भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने कई ग्राहकों को चेतावनी देते हुए कहा है कि जल्दी-जल्दी अपने अकाउंट से पैसा निकाल लीजिए क्योंकि 22 सितंबर के बाद आपका पैसा अकाउंट में ही फंस जाएगा। जी हां अगर आपका अकाउंट कॉपरेटिव बैंक में है तो आपको तुरंत सावधान हो जाना चाहिए। कहा गया है कि पुणे में रुपी सहकारी बैंक लिमिटेड का लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा।

21 सितंबर तक का मिला वक्त 

तो अगर आपका अकाउंट रुपी सहकारी बैंक लिमिटेड में है तो आप अपना पैसा 21 सितंबर यानी कि कल तक निकाल सकते हैं। 22 सितंबर से यह बैंक किसी तरह की सेवा नहीं दे पाएगा। इसलिए बैंक में सभी ग्राहकों से निवेदन किया है कि वह जल्द से जल्द अपना सारा पैसा निकाल ले।

क्यों बंद किया जा रहा है यह बैंक?

बताते चलें कि इस बैंक की वित्तीय स्थिति इतनी खराब हो चली थी कि इसे चलाना मुश्किल हो रहा था। इसके बाद आरबीआई ने सब बंद करने का फैसला लिया है। इसमें सभी ग्राहकों से अपील की गई कि वह समय रहते इतना पैसा निकाल ले।

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment