बैंकों के खिलाफ की जाती है कड़ी कार्यवाही
आरबीआई के द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन सभी बैंकों के लिए अनिवार्य है। अगर कोई बैंक इन नियमों का पालन नहीं करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। तमाम चेतावनी के बावजूद भी बैंकों के द्वारा नियमों का पालन किया जायेगा।
किन बैंकों पर लगाया गया है जुर्माना?
नियमों का उल्लंघन करने वाले बैंक खासकर सहकारी बैंक इस लिस्ट में आगे होते हैं और जांच के बाद इन सभी पर कार्यवाही जरूर की जाती है। नियमों की उल्लंघन की स्थिति में इन बैंकों पर कार्यवाही की जाती है। एक बार फिर से 5 ऐसे ही बैंकों पर कार्यवाही की गई है।
क्या है बैंकों की लिस्ट?
आरोपी बैंकों की लिस्ट के बारे में बात करें तो द को-ऑपरेटिव अर्बन बैंक, श्री भारत को-ऑपरेटिव बैंक, द लिमडी अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक, द संखेड़ा नागरिक सहकारी बैंक और द भुज कमर्शियल को-ऑपरेटिव बैंक पर जुर्माना लगाया गया है। इन बैंकों पर 50 हजार रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया है