देशभर में बढ़े हुए फिक्स डिपाजिट ब्याज दर का लाभ अब तक अगर आपने नहीं उठाया है तो अब भी समय है जल्द से जल्द बेहतरीन ब्याज दर पर अपना फिक्स डिपाजिट बुक कर दें. भारत में जब भी महंगाई दर पड़ती है तब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के तरफ से Repo Rate में बढ़ावा किया जाता है.
घट रही है महंगाई दर.
भले पेट्रोल और डीजल के दाम ना घटे हैं, सरसों तेल के दाम में कटौती के बावजूद रिटेल दुकानदार सस्ते में तेल ना दे रहा हो फिर भी आंकड़ों में सारे मानकों को देखते हुए खुदरा महंगाई दर में कमी के संकेत मिले हैं. इस बार मुद्रास्फीति 4.7% रहा है.
आरबीआई लेने वाला है एक्शन.
महंगाई दर पर आए हुए आंकड़ों को देखते हुए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया नया एक्शन लेने वाला है जिसके तहत ब्याज दरों में कटौती की संभावनाएं हैं. अगर अब ब्याज दरों में कटौती होती है तो कुछ इस प्रकार का असर आम जनजीवन पर पड़ेगा.
EMI होगा कम, बढ़ेगा लोन लेने का दौर.
ब्याज दरों में कटौती के साथ ही लोन के ऊपर ब्याज दर कम कर दिए जाएंगे जिसके वजह से लोगों की मासिक किस्त कम होगी. इसके साथ ही ब्याज दरों में कटौती के उपरांत लोगों का रुझान भी लोन के तरफ बढ़ेगा.
फिक्स डिपॉजिट ब्याज दर से होगी कम कमाई.
ब्याज दरें घटने के साथ मौजूदा समय में मिलने वाले फिक्स डिपॉजिट ब्याज दरों में कमी की जाएगी जिसके वजह से लोगों को बैंकों में रखे अपने फिक्स डिपाजिट धनराशि से कम मुनाफा मिलेगा.
मौजूदा समय में किसी भी बड़े सरकारी बैंक किया प्राइवेट बैंक में आसानी से 7% से लेकर 7.5% तक ब्याज दर उपलब्ध हो रहा है. वही स्मॉल फाइनेंस बैंक 9.5% तक का ब्याज सामान्य ग्राहकों को मुहैया करा रहे हैं.