RBI के द्वारा बनाया जाता है नियम
आरबीआई के द्वारा तय किए गए नियम सभी बैंकों के लिए मान्य होते हैं। व्यवस्था को सुचारू ढंग से चलने के लिए नियमों का पालन जरूरी है। हालांकि कई बार ऐसी भी स्थितियां सामने आती है जिनमें बैंकों के द्वारा आरबीआई के द्वारा दिए गए नियमों का उल्लंघन किया जाता है।
मिली जानकारी के अनुसार हाल ही में आरबीआई के द्वारा चार बैंकों पर नियमों की अनदेखी मामले में भारी जुर्माना लगाया गया है।
किन बैंकों पर लगाया गया है जुर्माना?
बताते चलें कि जिन बैंकों पर जुर्माना लगाया गया है उनके नाम बारामती सहकारी बैंक, बेचराजी नागरिक सहकारी बैंक, वाघोडिया शहरी सहकारी बैंक और वीरमगाम मर्केंटाइल सहकारी बैंक है।
RBI के द्वारा बारामती सहकारी बैंक पर दो लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। बेचराजी नागरिक सहकारी बैंक पर दो लाख रुपये, वाघोडिया शहरी सहकारी बैंक पर पांच लाख रुपये और वीरमगाम मर्केंटाइल सहकारी बैंक पर 5 लाख रुपये का जुर्मान लगाया गया है। बैंकों पर लगाए गए जमाने से ग्राहकों का कोई लेना-देना नहीं होता है। इसीलिए ग्राहकों को इन बैंकों में अपने पैसों को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है।