अच्छी खबर! भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने हाल ही में एक नया नियम जारी किया है, जिससे आप अपने क्रेडिट कार्ड की बिलिंग डेट खुद बदल सकते हैं। यह नियम आपको अपने खर्च और पेमेंट को बेहतर मैनेज करने में मदद करेगा.
पहले, क्रेडिट कार्ड जारी करने वाली कंपनियां ही बिलिंग डेट तय करती थीं. अब RBI के इस नए निर्देश के अनुसार, आपको कम से कम एक बार अपनी सुविधा के अनुसार बिलिंग डेट बदलने का ऑप्शन मिलेगा.
आपको कैसे फायदा होगा?
- मान लीजिए आपकी तनख्वाह हर महीने 10 तारीख को आती है. अगर आपकी क्रेडिट कार्ड की बिलिंग डेट 5 तारीख है, तो पेमेंट करने में आपको दिक्कत हो सकती है. इस नए नियम से आप बिलिंग डेट को 10 तारीख के बाद करवा सकते हैं, जिससे पेमेंट करना आपके लिए आसान हो जाएगा.
- इसी तरह, अगर आप किसी बिजनेस चलाते हैं और आपकी इनकम हर महीने अलग-अलग तारीखों में आती है, तो आप उसी हिसाब से बिलिंग डेट चुन सकते हैं.
बिलिंग डेट कैसे बदलें?
आप अपनी क्रेडिट कार्ड कंपनी की वेबसाइट या मोबाइल ऐप के जरिए, कस्टमर केयर से बात करके या बैंक शाखा में जाकर बिलिंग डेट बदल सकते हैं.
ध्यान देने वाली बातें
- अभी तक यह साफ नहीं है कि आप कितनी बार बिलिंग डेट बदल सकते हैं. हर बैंक के अपने नियम हो सकते हैं. इसलिए अपनी क्रेडिट कार्ड कंपनी से संपर्क करके पूरी जानकारी लें.
- बिलिंग डेट बदलने से पहले ये जरूर चेक कर लें कि इससे आपका क्रेडिट स्कोर प्रभावित तो नहीं होगा.