बैंक ने लॉन्च किया नया सेविंग अकाउंट
बैंकों के द्वारा ग्राहकों को कई तरह का अकाउंट की सुविधा दी जाती है। RBL Bank ने भी GO Savings Account की घोषणा की गई है। यह एक लेटेस्ट digital banking product होगा। यह एक जीरो बैलेंस अकाउंट होगा जो ग्राहक आसानी से खोल सकेगा। यह अकाउंट सभी एज ग्रुप के ग्राहक खुलवा सकते हैं। इसकी मदद से कई ग्राहकों को अकाउंट खोलने में आसानी होगी।
RBL Bank के ब्रांच हेड ने कहा है कि यह GO Savings Account ट्रेडिशनल और डिजिटल बैंकिंग के बीच के गैप में ब्रिज का काम करता है। यह कोशिश की जा रही है कि ग्राहकों को बेहतर और आसान सुविधाएं प्रदान की जा सकें।
क्या हैं GO Savings Account के फीचर्स?
इस GO Savings Account के फीचर्स की बता करें तो यह multiple customer-friendly advantages देता है। इस अकाउंट को खुलवाने पर ग्राहक को 7.5 percent per annum का इंटरेस्ट रेट, एक premium debit card और Rs. 1,500 का वाउचर दिया जायेगा। साथ ही cyber insurance cover के साथ ₹1 crore का एक्सीडेंट और ट्रैवल इंश्योरेंस मिलता है। इसपर premium banking services भी दी जा रही हैं।