बुधवार को भारत में Realme Narzo 80 Pro 5G और the Narzo 80x 5G लॉन्च कर दिया गया है। इसमें बेहतरीन फीचर्स के साथ शानदार बैटरी बैकअप दिया गया है। ऑनलाईन ऑर्डर कर इसे खरीद सकते हैं। Pro वेरिएंट MediaTek Dimensity 7400 SoC, और Narzo 80x वेरिएंट MediaTek Dimensity 6400 chipset से लैस है।

कब से शुरू होगा सेल?
इस बात की जानकारी दी गई है कि प्रो वेरिएंट पर सेल 9 अप्रैल से शुरू होगा वहीं Narzo 80x 5G पर सेल 11 अप्रैल से शुरू होगा। पहले ऑर्डर करने वाले ग्राहकों को 2 हजार रुपए का डिस्काउंट मिलेगा। Realme Narzo 80 Pro 5G की शुरुआती कीमत Rs. 19,999 होगी और इसे Nitro Orange, Racing Green, और Speed Silver कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया जाएगा।
वहीं Realme Narzo 80x 5G की कीमत Rs. 13,999 होगी जिसे Deep Ocean और Sunlit Gold shades में उपलब्ध कराया जाएगा।
Realme Narzo 80 Pro 5G के क्या हैं फीचर्स?
इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 120Hz refresh rate, 180Hz touch sampling rate, 800nits peak brightness level के साथ 6.77-inch full-HD+ दिया गया है। इसमें 12GB LPDDR4X RAM और 256GB UFS स्टोरेज दिया गया है। 65W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बैटरी दी गई है।




