Realme 11 Pro 5G को भारत में 8 जून को किया जायेगा लॉन्च
Realme ने भारत में Realme 11 Pro 5G के डेट की घोषणा कर दी है। जल्दी भारत में नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया जाएगा। नया स्मार्टफोन सीरीज 8 जून को दोपहर 12 बजे इसे लॉन्च किया जायेगा। इस स्मार्टफोन को “200MP. Zoom to the next level” के टैगलाइन के साथ लॉन्च किया जायेगा।
Flipkart के जरिए कर पाएंगे ऑर्डर
यह स्मार्टफोन Flipkart के जरिए खरीदारी के लिए उपलब्ध होगा। यह स्मार्टफोन स्टेन रेजिस्टेंस के साथ उपलब्ध होगा। यह Realme 11 Pro और Realme 11 Pro+ के साथ लॉन्च किया जायेगा।
क्या हो सकते हैं Realme 11 Pro 5G के फीचर्स?
Realme 11 Pro+ और 11 Pro स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 7050 processor से लैस है। इसमें 12GB of RAM और 1TB internal storage कैपेसिटी है। दोनों स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-inch FHD+ curved AMOLED display दिया गया है।
कैमरा की बात करें तो इसमें 108MP primary sensor और 2MP का मैक्रो कैमरा दिया गया है।Realme 11 Pro+ में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP कैमरा दिया गया है। Realme 11 Pro में सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा दिया गया है। Realme 11 Pro में 67watt fast charging सपोर्ट वाली और Realme 11 Pro+ में 100watt फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,000mAh battery की बैटरी दी गई है।