Realme 13 series details
Realme ने अपने Realme 13 series के भारत के लॉन्च होने की घोषणा की गई है। अभी फिलहाल इस स्मार्टफोन के बारे में अधिक डिटेल नहीं दी गई है लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि इस स्मार्टफोन में पहला प्रोफेशनल AI कैमरा होगा। ऐसा माना जा रहा है कि यह स्मार्टफोन दो वेरिएंट Realme 13 Pro+ और Realme 13 Pro में लॉन्च किया जायेगा।
क्या है इस Realme 13 series के स्पेसिफिकेशन?
इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Realme 13 Pro+ स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3 chipset से लैस होगा। 13 Pro+ को 8GB RAM/128GB storage, 8GB RAM/256GB storage, 12GB RAM/256GB storage और 12GB RAM/512GB storage वेरिएंट में लॉन्च किया गया है।
13 Pro+ पहला स्मार्टफोन हो सकता है जिसमें Sony IMX882 3x periscope sensor उपलब्ध होगा। बाकी दो कैमरा सेंसर Realme 12 Pro+ के समान होंगे। Realme 12 Pro कम कीमत वाला एकमात्र स्मार्टफोन था जिसमें telephoto lens था अब ऐसा माना जा रहा है कि Realme 13 Pro और Pro+ में भी यह लेंस होगा।