रियलमी ने लॉन्च किया अपना नया स्मार्टफोन
स्मार्टफोन की दुनिया में रियलमी ने अपने नए मॉडल को लॉन्च कर दिया है। नया जीटी नियो 5 (Realme GT Neo 5) को 240W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट समेत कई तरह के शानदार फीचर्स के साथ इस फोन को लॉन्च किया गया है। बढ़िया बैटरी बैकअप और दमदार कैमरा क्वालिटी के साथ इसे भी लॉन्च किया गया है। आइए जानते हैं इसके फीचर्स क्या हैं और इसे खरीदने के लिए कितनी कीमत चुकानी होगी।
क्या हैं इस स्मार्टफोन के फीचर्स?
इस स्मार्टफोन में 144Hz रिफ्रेश रेट और (2772×1240 पिक्सल) रिजॉल्यूशन के साथ 6.74 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। यह फ्लैगशिप ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर से लैस है और इसमें 16 जीबी तक रैम के साथ 1 टीबी तक स्टोरेज दिया गया है। बैटरी की बात कारें तो इसमें 240W वर्जन में 4,600 एमएएच बैटरी और 150W वर्जन में 5,000 एमएएच बैटरी दी गई है। आपको बता दें कि 4 मिनट में 50 प्रतिशत और 10 मिनट से भी कम समय में 100 प्रतिशत तक चार्ज कर सकते हैं।
Realme GT Neo 5 का कैमरा क्वालिटी भी काफी अच्छा है। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का तीसरा मैक्रो सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसे पर्पल, व्हाइट और ब्लैक तीन कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।
क्या है इस स्मार्टफोन की कीमत?
16 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत CNY 3,199 (लगभग 39,000 रुपये) है और 16 जीबी के साथ 1 टीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत CNY 3,499 (लगभग 42,600 रुपये) है।