Realme P3 5G के साथ भारत में Realme P3 Ultra 5G को भी भारत में बुधवार को लॉन्च कर दिया गया है। यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 8350 Ultra SoC से लैस है। इसमें शानदार स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं।

क्या हैं Realme P3 Pro के स्पेसिफिकेशन?
इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो 6.67-inch AMOLED display दिया गया है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 2,000nits peak brightness, 1.500nits touch sampling रेट और ProXDR सपोर्ट दिया गया है। यह स्मार्टफोन Snapdragon 6 Gen 4 5G chipset से लैस होगा। इसमें 8GB RAM और 256GB स्टोरेज हो सकती है।
कैमरे की बात करें तो इसमें 50-Megapixel Cameras, 6,050mm sq aerospace-grade VC cooling systems दिया गया है। इसमें 45W wired fast charging के साथ 6,000mAh की बैटरी दी गई है। फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 MP कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन की कीमत वेरिएंट के हिसाब से Rs. 27,999 से लेकर Rs. 29,999 हो सकता है। इस स्मार्टफोन को Comet Grey, Nebula Pink, और Space Silver shades जैसे कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया जाएगा।





