रिचार्जेबल एलइडी बल्ब जरूर लाएं घर
इस बार आपको अपने घर रिचार्जेबल एलइडी बल्ब जरूर लाना चाहिए। अगर आपके घर इनवर्टर नही है तो रिचार्जेबल एलइडी बल्ब (Rechargeable LED Bulb) काफी उपयोगी साबित होगा अगर इनवर्टर है भी तो लंबे पावर कट के समय यह वरदान की तरह है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
ज्यादा झमेला करने की जरूरत नहीं, सामान्य तारिक से करता है काम
बताते चलें कि इसके लिए ज्यादा झमेला करने की जरूरत नहीं है और यह बिल्कुल साधारण तरीके से काम करता है। इसकी खास बात ये है कि जब तक घर में बिजली आती रहेगी तब तक ये बिजली पर काम करेगा और लाइट जाने के बाद इसमें लगी बैटरी ऑन हो जाती है और कमरा फिर से रोशन हो जाता है।
कहां से खरीद सकते हैं?
विप्रो, अमेजन आदि कम्पनियों से इसे खरीद जा सकता है। Halonix कंपनी का एलइडी रिचार्जेबल बल्ब आपको ₹349 की शुरुआती कीमत पर मिलता है। 9 वॉट के दो बल्ब का सेट आपको ₹689 रूपए लगेंगे। अमेजन की वेबसाइट पर इसे इमरजेंसी बल्ब के नाम से जाना जाता है। 9 वॉट के एलईडी बल्ब की कीमत ₹348 है। फिलिप्स कंपनी के एलइडी 12 वॉट वाले बल्ब की कीमत ₹629 है। 10 वॉट का रिचार्जेबल एलइडी बल्ब की कीमत ₹549 है।