Redmi 12: Xiaomi कंपनी का सब-फ्रेंड Redmi है, जिसके स्मार्टफोन भारत में बहुत ज्यादा फेमस है और बजट कैटेगरी के अंदर रेडमी कंपनी के स्मार्टफोन लोग खरीदना पसंद करते हैं और रेडमी कंपनी ने अपना Redmi 12C जिसमें Helio G85 चिपसेट दिया है उसे लास्ट दिसंबर में अनवील किया था।
Redmi 12 गलती से हुआ लिस्ट
अब ऐसी रिपोर्ट निकल कर आ रही है कि, कंपनी का रेडमी 12 स्मार्टफोन बहुत जल्द लांच हो सकता है, लेकिन कंपनी ने अभी ऑफिशल लॉन्च डेट कंफर्म नहीं की है, लेकिन पुर्तगीज की डिवीजन ने गलती से इस फोन को ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है, जिससे इस फोन का डिजाइन, प्राइस और स्पेसिफिकेशन सामने आ गई है।
फ्रंट और रियर साइड कैमरा डिटेल
रेडमी कंपनी के इस स्मार्टफोन में आपको 6.79 इंच की FullHD+ 90hz की LCD डिस्पले मिलेगी पंच होल कैमरा के साथ, जो कि सेंटर में दिया जाएगा और वह 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा और आपको इस फोन के रियर साइड में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का होगा और दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का ultra-wide होगा और तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का Macro और Depth होगा।
चिपसेट और स्टोरेज ऑप्शन
रेडमी कंपनी की तरफ से इस फोन में Helio G88 चिपसेट दिया जाएगा, जो कि 4GB/8GB रैम के साथ ऑफर किया जाएगा और 128GB/256GB स्टोरेज के साथ ऑफर किया जाएगा और इस स्टोरेज को आप एक 1TB तक एक्सपेंड कर सकते हैं MicroSD कार्ड के जरिए।
बैटरी, पोर्ट्स और कीमत
आपको इस फोन में 5,000mAh की बैटरी मिलेगी जो कि 18 वाट के चार्जर के साथ चार्ज होगी और USB-C पोर्ट भी दिया जाएगा, इस फोन में 3 कलर ऑप्शन ऑफर किए जाएंगे और फोन के बेस मॉडल की कीमत €209 से शुरू होगी, अगर इसे भारतीय पैसों में कन्वर्ट करें तो यह 18,470 रुपए बनते हैं।