मदीना इलाके में 86 फीसदी कोरोना मामले में कमी आई
सऊदी से एक राहत भरी खबर आई है। Ministry of Health (MoH) के प्रवक्ता Dr. Mohammed Al-Abdulaali ने बताया है कि मदीना इलाके में 86 फीसदी कोरोना मामले में कमी आई है। यह सब कोरोना से बचने के लिए दिए गए दिशानिर्देशों और अधिकारीयों के मेहनत का नतीजा है।
मदीना इलाके में एकाएक कोरोना के मामले बढ़ गए थे
वहीँ Saudi Data & AI Authority (SDAIA) की मदद से इस्तेमाल की गई तकनीक और लोगों के स्वास्थ्य पर नज़र रखने के लिए बनाया गया Tawakkalna एप्प का भी अहम योगदान है। बता दें कि मदीना इलाके में एकाएक कोरोना के मामले बढ़ गए थे। जिसके बाद नियमों को और कड़ा कर दिया गया था, जिसके परिणाम स्वरुप दो महीने के भीतर ही 86 फीसदी कोरोना मामले में कमी आ गई।
कोरोना मामलों में वृद्धि को रोकने के लिए करें नियमों का पालन
साथ ही सभी निवासियों से Tabaud, a Bluetooth-based App को डाउनलोड करने की सलाह दी है। यह एप्प आपको कोरोना पीड़ित लोगों के बारे में आगाह कर सुरक्षित रखता है। अन्य नियमों का पालन भी आवश्यक है ताकि फिर से मामलों में वृद्धि न हो पाए।