‘Forsat Amal’ नामक एक पहल शुरू की गई
अबु धाबी पुलिस ने बताया है कि ‘Forsat Amal’ नामक एक पहल शुरू की गई है। इस पहल के तहत अब ड्रग एडिक्ट रिहैब में अपनी पहचान छुपाकर भी आवेदन दे सकते हैं।
बताते चलें कि Criminal Security Sector के director of Anti-Narcotics Directorate, Brig Taher Ghareeb Al Dhaheri ने बताया है कि डिजिटल सेवा की मदद से पीड़ित अप्लाई कर सकते हैं। यह सुविधा सभी देश के लोगों के लिए उपलब्ध है।
आवेदन के लिए https://forsa.adpolice.gov.ae/ar और www.adpolice.gov.ae या Abu Dhabi Police smart app का इस्तेमाल किया जा सकता है। इतना ही नहीं जागरूकता अभियान के द्वारा भी ड्रग एडिक्ट की मदद की जा रही है। लोगों में यह जागरूकता फैलाई जा रही है कि ड्रग सेहत के लिए कितना खतरनाक होता है।