NSE: JIOFIN के शेयर में आज बड़ी बाधा देखने को मिल सकती है. कल डोनाल्ड ट्रंप के कई ऐलान के बाद से भारतीय बाजार धड़ाम से गिरकर 23000 तक के स्तर को छू गया था. भारतीय निफ्टी 23045 पर बंद हुआ और कई स्टॉक में 10% तक की गिरावट देखने को मिली.
रिलायंस की बात की जाए तो अकेले रिलायंस कल 2% से ज्यादा टूट गया. 1277 रुपए पर रिलायंस के शेयर कल गिरावट के साथ बंद हुए. वहीं JIOFIN के शेयर 5.71% टूट कर 259.95 रुपए पर बंद हुए.
आज से कंपनी का नया ऐलान, JIOFIN के Share बनेंगे तूफान.
Jio Financial Services (JFS) ने भारतीय फाइनेंशियल बाजार में एक बड़ा कदम उठाते हुए स्टॉक ब्रोकिंग बिजनेस में प्रवेश का ऐलान किया है। कंपनी ने “Jio BlackRock Broking” नाम से एक नई सब्सिडियरी बनाई है। यह ज्वाइंट वेंचर (JV) Jio Financial Services और ब्लैकरॉक (BlackRock) के बीच 50:50 हिस्सेदारी के साथ संचालित होगा।

अगर टारगेट की बात करें तो कई विशेषज्ञों ने JIOFIN के शेयर को 350 और रिलायंस के शेयर को 1600 के टारगेट दे चुके हैं. मौजूदा समय में विदेशी निवेशकों के बिकवाली से परेशान बाजार लगातार पिछले कुछ समय से गिरावट दर्ज हो रहा है.
कई विशेषज्ञों का मानना है कि गिरते बाजार में लंबे समय के लिए इन्वेस्टमेंट करने का यह एक अच्छा अवसर है जिसे रिटेल निवेशक बहुत धैर्य के साथ पैसा बना सकते हैं.




