भारतीय शेयर बाजार आज अमेरिकी शेयर बाजार के जैसे ही हरे निशान में खुला और हरे निशान में कारोबार कर रहा है. भारतीय शेयर बाजार के लगभग सारे सेक्टर में तेजी देखने को मिली लेकिन सबसे प्रमुख कंपनी Reliance के शेयर तेज़ी से नीचे गिरते चले गए. और खबर लिखे जाने तक रिलायंस कंपनी के शेयर 52 सप्ताह के निचले स्तर का नया रिकॉर्ड बना चुके हैं.
Reliance के स्टॉप का 52 Week Low लगा.
अगर आप शेयर बाजार में रुचि रखते हैं तो यह जान लीजिए कि भारत का सबसे दिग्गज कंपनी माना जाने वाला रिलायंस आज इस कदर गिरा है कि उसने 52 सप्ताह का निचला स्तर का रिकॉर्ड बना दिया है. 1 साल में अभी कंपनी के शेयर सबसे निचले भाव पर आ चुके हैं और खबर लिखे जाने तक 1% टूटकर 2252 पर ट्रेड कर रहे हैं.
क्या कहना है विशेषज्ञों का.
कई विशेषज्ञ आपदा में अवसर बता रहे हैं और इतने निचले स्तर पर शेयर के गिरने के कारण इससे बढ़िया खरीद करने वाला सौदा करार दे रहे हैं. कुछ विशेषज्ञों ने रिलायंस के शेयर को 2500 रुपए, 2800 रुपए, 3000 रुपए इत्यादि के अलग-अलग टारगेट पर इसे खरीदारी करने का सलाह दिए हैं.
और कंपनियों के शेयर के क्या हाल-चाल हैं.
अदानी ग्रुप के अडानी इंटरप्राइजेज रिपोर्ट में आज तेजी रहा है इसके साथ ही साथ एशियन पेंट टाटा स्टील और टाइटन समेत कोटक बैंक हिंडाल्को टॉप गेनर के सूची में हैं.
वही Top Looser के कैटेगरी में रिलायंस के साथ-साथ इंडसइंड बैंक और एक्सिस बैंक के साथ-साथ एचडीएफसी बैंक भी शामिल है.