देश के सबसे बड़े कंपनियों में से एक रिलायंस ने आम लोगों के लिए 33% तक साल भर में कमाई करने का मौका लाया है. इसके बारे में विस्तार से हम आपको बताएंगे उससे पहले आप अपना डीमैट खाता किसी भी ब्रोकरेज फॉर्म के साथ तैयार कर ले. फायदा रिलायंस के शेयर से मिलने वाला है.
नामी और प्रतिष्ठित ब्रोकरेज फॉर्म जेफरीज ने कहा है कि रिलायंस इंडस्ट्री रिन्यूएबल एनर्जी बिजनेस में जैसे आगे बढ़ रही है वैसे 12 महीने में 33% तक का रिटर्न आसानी से दे सकती है. पिछले 2 दिनों में रिलायंस के शेयर लगातार ऊपर चढ़ते हुए 5% से ज्यादा अपने निवेशकों को दिए हैं.
ब्रोकरेज फर्म के अनुसार साल भर के भीतर रिलायंस का शेयर ₹3500 को छू सकता है. ब्रोकरेज फर्म ने बताया है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज का जिस प्रकार से कारोबार है उस प्रकार से इसके शेयर के भाव अंडररेटेड हैं और काफी कम है. अभी शेयर के मौजूदा भाव खरीदने के लिए काफी उपयुक्त हैं.
इस शेयर को लंबे समय के लिए खरीदने के लिए तीन टारगेट दिए गए हैं जिसमें पहला 2800 रुपए, दूसरा 3100 रुपए और तीसरा 3300 रुपए रखा गया है जो कि अलग-अलग ब्रोकरेज हाउस के द्वारा बताया गया है.
रिलायंस का मौजूदा शेयर भाव 27 फरवरी को बाजार बंद होने तक 2,365.05 रुपए रहा है. इस शेयर का न्यूनतम मूल्य 52 सप्ताह के लिए ₹2180 रहा है वही 52 सप्ताह का हाई लेवल 2856 रुपए रहा है. अगर सब कुछ उम्मीद के अनुसार रहा और मार्केट सामान्य भी रहा तब भी रिलायंस आसानी से 2800 रुपए का मार्क आसानी से पार करेगा और निवेशकों को अच्छे फायदे मिलेंगे.