बढ़ रही बेसिक महंगाई के बीच अमेरिकी बैंक के स्थितियों ने गहरा असर शेयर बाजार पर डाला और इससे भारतीय शेयर बाजार के स्टॉक एक्सचेंज भी अछूते नहीं रहे. अमेरिकी बाजारों के खबर बाहर आने के साथ हीं, भारतीय शेयर बाजार भी लगातार लाल निशान में बंद होने लगे. शेयर बाजार में सबसे बड़ा असर रिलायंस इंडस्ट्रीज का रहा और हर लाल निशान में बंद होने के साथ ही पूरा शेयर बाजार लाल निशान की ओर बढ़ता चला गया.

आज रिलायंस इंडस्ट्री ने दिया छप्पर फाड़ रिटर्न.

शेयर बाजार के गिरते दिन आज जाकर रुके और रिलायंस इंडस्ट्रीज शेयर 3.21% उछलकर 70 अंक के साथ 2272 रुपए पर बंद हुए जिसके साथ ही निफ्टी 0.7% उछलकर 119 अंकों की बढ़त के साथ 17160 हुआ.

आ चुका है कमाने का मौका.

शेयर बाजार में गिरावट के साथ ही निवेशक अपने पैसे लेकर जल्द निकल जाते हैं लेकिन जो निवेशक रिसर्च और अन्य डाटा इत्यादि पर कार्य करते हैं वह गिरते हुए शेयर बाजार को एक मौका की तरह दिखते हैं. रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर को लेकर भी कई विश्लेषकों ने कहा था कि बाजार में गिरते दाम के साथ या बेहतर खरीदारी के मौके की ओर है.

इंडिया इन्फोलाइन सिक्योरिटीज के तरफ से कहा गया है कि रिलायंस का शेयर ₹3000 तक जा सकता है. इसके साथ ही कई विदेशी कंपनियों रिलायंस के शेयर को 3200 – 3300 का अनुमान बताया है.

अगर निवेशक मौजूदा मूल्य पर निवेश करते हैं उन्हें लगभग 30% तक कमाई का मौका मिलेगा. आपको बताते चलें कि शेयर बाजार के रिटर्न बाजार जो के अधीन होते हैं और इस पर पक्का सौदा समझकर निवेश नहीं करना चाहिए. अगर आप अपने पोर्टफोलियो को स्ट्रांग करना चाहते हैं तो मार्केट रिसर्च के स्टोरीज को पढ़े और साथ ही साथ अपने विवेक से इन्वेस्टमेंट का फैसला लें.

Save the permalink. https://gulfhindi.com/reliance-share-can-zoom-to-30-percent/

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment