Renault Nissan कंपनी बहुत जल्द इंडियन कार मार्केट में अपनी दो नई SUV गाड़ियों के लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, क्योंकि कंपनी 5,300 करोड रुपए के कीमत की इन्वेस्टमेंट करेगा अलग-अलग एक्टिविटीज में जिसमे अपने एक्जिस्टिंग पोर्टफोलियो को बढ़ाएगा और आने वाले सालों में नए प्रोडक्ट को भी लॉन्च करेगा।
Renault Nissan B+ और C-Segment वाली SUVs
Renault Nissan कंपनी इंडियन कार मार्केट के लिए नई B+ और C-Segment वाली SUV गाड़ियों पर काम कर रहा है, जिनके कोड नेम इस तरह से है P1312-R और P1311-R और इन दोनों ही गाड़ियों को डोमेस्टिक कार मार्केट में बेचा जाएगा और एक्सपोर्ट करके इंटरनेशनल मार्केट में भी बेचा जाएगा और कंपनी का टारगेट है कि वह 2026 तक हर साल एप्रोक्सीमेटली 3.5 लाख यूनिट्स बनाएंगे भी और सेल भी करेंगे।
यह भी देखें: Maruti Swift: जाने कैसे ₹54,000 तक डिस्काउंट मिल रहा है Swift गाड़ी पर
Renault New-Gen Duster
Renault Nissan वाले गठबंधन कंपनी की जो SUV गाड़ी होगी वह CMF-B प्लेटफार्म पर आधारित होगी और यह गाड़ी 2025 तक लॉन्च हो सकती है, और Renault कंपनी न्यू जनरेशन Duster 5-सीटर गाड़ी से शुरू कर सकता है, और जो इंडियन कार मार्केट में हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस और मारुति ग्रैंड विटारा से राइवल करेगी।
यह भी देखें: FUELL Fluid 2 Electric Bike Launched: 326 किलोमीटर रेंज के साथ यह इलेक्ट्रिक बाइक हुई लॉन्च जाने इसके बारे में सब कुछ