पूरी खबर एक नजर,
- 3 महीने पहले देनी होती है सूचना
- अवैध तरीके से बढ़ने पर करें शिकायत
3 महीने पहले देनी होती है सूचना
दुबई में रेंटल कॉन्ट्रैक्ट की बात करें तो मकान मालिक को 3 महीने पहले ही बताना होता है कि कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू कराना होगा। अगर प्रक्रिया को लेकर किसी तरह की परेशानी है तो इसके बारे में जानना जरूरी है। अगर 3 महीने पहले इस बात की जानकारी नहीं दी जाती है कि रेंट बढ़ाया जाएगा तो रेंट बढ़ाने की अनुमति नहीं होती है।
पहले कराना होगा पंजीकरण
वहीं अगर रेंट बढ़ाने की बात आती है तो इसके लिए कॉन्ट्रैक्ट रिन्यूअल जरूरी होता है। नया कॉन्ट्रैक्ट पंजीकरण कराना होता है जिसे Ejari registration कहते हैं। इसका शुल्क Dh155 होता है।
अबु धाबी में Tamm website के जरिए और अजमान में real estate agent की मदद से रेंटल कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू किए जाते हैं। इसके अलावा अगर अवैध तरीके से पैसों की मांग की जाती है तो इसकी शिकायत तुरंत संबंधित अधिकारियों से करने की अपील की गई है।