नए एसी का कमाल
अभी फिलहाल सर्दियां काफी नजदीक है। ऐसे में सर्दी से बचने के लिए लोग अपने घरों में एसी, हीटर आदि की व्यवस्था दुरुस्त करते हैं। मार्केट में ऐसा भी एसी मौजूद है जो घर से बाहर निकलते समय आप पहन सकते हैं। यह एसी गर्मी में ठंडी और ठंडी में गर्मी का अहसास देगा।
मोबाइल के साईज का AC लॉन्च
जापान की कंपनी सोनी ने एक मोबाइल के साईज का AC लॉन्च किया है। इस एसी को आसानी से कपड़ों में फीट कर सकते हैं और मौसम की मार से खुद को बचा सकते हैं। Reon Pocket नामक इस एयर कंडीशनर से लोगों को काफी राहत मिलेगी और गर्मी से बचाव भी। यानी कि अगर आप घर से बाहर जा रहे हैं तो इसे आसानी से अपने कपड़े में फीट कर सकते हैं।
यह है कीमत
बताते चलें कि इसे कपड़े के साथ गर्दन के पीछे लगाकर गर्मी से निजात पाई जा सकती है। वहीं एक खास तरह के इनरवियर के साथ ही पहना जा सकता है। इसे स्मार्टफोन ऐप से कंट्रोल किया जा सकता है। इसे मात्र दो घंटे चार्ज कर दिन भर हवा खा सकते हैं। इसकी कीमत 9000 रुपए है।