डिलीवरी कंपनियों के लिए तय की गई डेडलाइन अगर समाप्त हो जाती है तो क्या करना चाहिए
Kuwait में डिलीवरी कंपनियों के लिए नए निर्देश जारी किए गए हैं। अगर आप भी किसी डिलीवरी कंपनी में काम करते हैं तो यह आपके लिए काफी जरूरी है। General Traffic Department ने कहा है कि अगर डिलीवरी कंपनियों के लिए तय की गई डेडलाइन अगर समाप्त हो जाती है तो क्या करना चाहिए।
बताते चलें कि General Traffic Department के Public Relations and Traffic Awareness Department के अधिकारी, Major Abdullah Bu Hassan ने कहा है कि ट्रैफिक डिपार्टमेंट की तरफ से नियम जारी किया गया है। जो भी इन नियमों का पालन नहीं करेगा उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
कहा गया है कि यूनिफॉर्म और हेलमेट पहनना जरूरी है
वाहन पर कम्पनी का स्टिकर होना चाहिए
Article 20 (Domestic workers) को डिलीवरी वर्कर का काम नहीं देना है
कम्पनी का रेजिडेंस उसी कम्पनी का होना चाहिए