पूरी खबर एक नजर,
- खाद्य प्रतिष्ठान पर मंत्रालय ने ताला लगा दिया है
- टॉयलेट में बन रहा था खाना
- दो साल पहले एक्सपायर सामान जब्त
खाद्य प्रतिष्ठान पर मंत्रालय ने ताला लगा दिया है
लोकल मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार जेद्दाह में खाद्य प्रतिष्ठान पर मंत्रालय ने ताला लगा दिया है। आरोप है कि पिछले 30 सालों से समोसा के साथ बाकी सारी खाने के सामान टॉयलेट में बनाए जा रहे थे।
बताते चलें कि जेद्दा नगर पालिका ने पिछले 30 सालों से अस्तित्व में रहे प्रतिष्ठान पर छापा मारा तो सबके होश उड़ गए। इसके अलावा कामगारों के पास हेल्थ कार्ड नहीं था और उन्होंने residency laws का भी उल्लंघन किया था।
दो साल पहले एक्सपायर सामान जब्त
यहां पर ऐसे meat, chicken और cheese पाए गए हैं जो दो साल पहले ही एक्सपायर हो चुके थे। कई कीड़ों मकोड़ों को भी पाया गया है। अधिकारियों ने कहा है कि खाद्य पदार्थ को जप्त कर नष्ट कर दिया गया और कार्यवाही जारी है।