लगातार गलती कर रहे एक रेस्टोरेंट को अधिकारियों ने किया बंद
अबू धाबी के Al Khalidiya में लगातार गलती कर रहे एक रेस्टोरेंट को अधिकारियों के द्वारा बंद कर दिया गया है। बताया गया है कि इस रेस्टोरेंट में बड़े स्तर पर उल्लंघन किया जा रहा था। फूड प्रोडक्ट्स पर अच्छी तरह लेबल नहीं लगाया गया था।
बताते चलें कि Abu Dhabi Agriculture and Food Safety Authority (Adafsa) ने इस बात की जानकारी दी है कि प्रतिष्ठान को तब तक बंद रखा जाएगा जब तक कि मामले को सॉल्व नहीं कर लिया जाता है।
सभी उल्लंघन को करना होगा ठीक
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि SaveWay Supermarket को यह चेतावनी दी गई है कि अगर प्रतिष्ठान सभी तरह की उल्लंघन को ठीक नहीं करता है तो उसे खोलने की अनुमति नहीं होगी। अगर प्रतिष्ठान सभी तरह की कमियों को पूरा कर लेता है तो उसे फिर से संचालन की अनुमति दे दी जाएगी। नियमों का उल्लंघन किसी भी प्रतिष्ठान के लिए भारी पड़ सकता है।