संयुक्त अरब अमीरात और भारत के बीच अल ऐन और रस अल खैमाह से वायु यान सेवाएं स्थगित थी जिसे अब फिर से एयर इंडिया के द्वारा जारी किए गए बयान के अनुसार चालू कर दिया गया है.
https://twitter.com/FlyWithIX/status/1373240378715873282?s=20
संयुक्त अरब अमीरात के इन दोनों अमीरात ने बढ़ते कोरोनावायरस मामलों के मध्य नजर एक रूटीन प्रोटोकॉल के तहत यात्राओं पर बैन की घोषणा की थी लेकिन अब इसे हटा लिया गया है और यात्रियों को एयर इंडिया के माध्यम से टिकट बुकिंग करने के लिए टिकट खिड़कियां खोल दी गई हैं.
यात्री एयर इंडिया का टिकट इन दोनों जगहों से भारत के लिए एयर इंडिया की वेबसाइट मोबाइल ऐप से कर सकते हैं. हालांकि भारत में उतरने के उपरांत भारत में लागू प्रोटोकॉल को सारे यात्रियों को पालन करना होगा जिसमें उनका सुविधा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के साथ-साथ एक rt-pcr टेस्ट कराना होगा.
लगातार भारत में बढ़ रहे कोरोनावायरस मामलों के वजह से भारत के कई राज्यों में लोन का फैसला किया गया है जिला स्तर पर जहां ज्यादा मामले हैं वहां लागू किए जा रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार नागपुर में 31 मार्च तक लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है जिसके बाद वहां से प्रवासियों का बस अड्डे पर जत्था जमा हो गया है ताकि वह अपने घर के तरफ जा सके.
We resume our services between Al Ain/ Ras Al Khaimah and India.: By AIR INDIA