एक नजर पूरी खबर

  • वंदे भारत मिशन का पांचवा चरण शुरू
  • इन तारीखों में कराएं टिकट बुक
  • यूएई से वारणसी आने वाली फ्लाइटस का शेड्यूल जारी

Air India unplugged

कोरोना बंदी में खाड़ी देशों से वापसी करने वालों का सिलसिला जारी है ऐसे में यदि आप यूएई के अबू धाबी शाहजहां से वाराणसी की वापसी करना चाहते हैं तो वंदे मातरम मिशन के तहत इन तारीखों में टिकट बुक करा सकते हैं

वाराणसी आने वाले विमानों का शेड्यूल

– 05 अगस्त को रात 10 बजे आबू धाबी से विमान आइएक्स 1116

– 12 अगस्त को रात 7.40 बजे आबू धाबी से विमान एआइ 1950

– 17 अगस्त को रात 7.35 बजे अबू धाबी से विमान आइएक्स 1116

– 22 अगस्त को रात 12.30 बजे शारजाह से विमान आइएक्स 1116

– 28 अगस्त को रात 7.30 बजे शारजाह से विमान आइएक्स 1116

– 22 अगस्त को रात 12.30 बजे शारजाह से विमान आइएक्स 1116

– 29 अगस्त को रात 11.05 बजे आबू धाबी से विमान आइएक्स 1116

इसके लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जल्द से जल्द टिकट बुक करा सकते हैं।

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.