उनकी मां समेत तीन औरत बुरी तरह घायल हो गई
गुरुवार को सड़क हादसे में दो सऊदी बहनों की मृत्यु हो गई। उनकी मां समेत तीन औरत बुरी तरह घायल हो गई। Nisreen Al Noufal, एक Quran teacher अपनी दो बेटी और दो महिला समेत टहल रही थी जब यह भयानक हादसा हुआ।
बच्चियों की मृत्यु मौके पर ही हो गई
बताते चलें कि बच्चियों की मृत्यु मौके पर ही हो गई। जानकारी के अनुसार एक वाहन ने आकर उन्हें टक्कर मार दिया था। उनके दोस्त और परिजन उनके जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे हैं।