एक नजर पूरी खबर

  • अफगान के काबूल में बड़ी बम धमाका
  • मौके पर मौजूद 10 लोगों की मौत, कई घायल

Roadside bomb attack misses Afghan vice president, but kills six | News  Break

अफगान राजधानी में बड़े बम धमाके की खबर सामने आ रही है। इस धमाके में अब तक 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं भारी संख्या में लोग घायल है। फिलहाल अबी तक घायलों के आंकड़ों का खुलासा नहीं हुआ है।

Roadside Bomb Attack Misses Afghan Vice President, But Kills Four

वहीं इस मामले पर आंतरिक मंत्रालय ने कहा कि बुधवार को अफगान राजधानी में बमबारी ने देश के पहले उपराष्ट्रपति के काफिले को निशाना बनाया, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई और एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए।

Roadside bomb attack misses Afghan vice president, but kills four - Times  of India

बता दे अब तक इस हमले की जिम्मेदारी किसी आतंकी संगठन ने नहीं ली है। वहीं तालेबान ने हमले के पीछे होने के कयासों से इनकार कर दिया।वहीं इस हमले में उपराष्ट्रपति अमरतुल्लाह सालेह को हल्की सी चोटे आई है।

 

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.