घर में घुसकर कीमती गहनों की चोरी कर ली
यह अजीबोगरीब घटना भारत के जयपुर की ज्योति नगर इलाके की है। जहां पर सिकलीगर यानि कि ताला चाबी ठीक करने वाले कामगार ने घर में घुसकर कीमती गहनों की चोरी कर ली। मामले का पता चलते ही पीड़ित प्रेम गढ़वाल ने इस बात की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई।
ताला चाबी ठीक करने वाले बनकर आए
उन्होंने बताया कि 22 दिसंबर को उनके मोहल्ले में साइकिल पर बैठकर दो लोग ताला चाबी ठीक करने वाले बनकर आए। प्रेम को अपने बाहर के दरवाजे का लॉक ठीक करवाना था जिसके लिए उन्होंने उन दोनों को बुलाया। दोनों ने इस दौरान अलमारी चाबी ले ली।
पुलिस मामले की जांच कर रही है
उसके बाद उन्होंने प्रेम गढ़वाल को अपनी बातों में उलझा कर अलमारी के लॉकर में रखे सोने-चांदी के गहने व 3 लाख 50 हजार रुपए लेकर फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।