यूपी में युवाओं के लिए नौकरी की घोषणा की गई है। यूपी के चित्रकूट में काम की तलाश कर रहे युवाओं के लिए यह एक सुनहरा अवसर है। युवाओं की भर्ती सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर की जाएगी। सुरक्षा गार्ड या सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती कराई जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार अपनी उम्र सीमा और योग्यता के आधार पर यह नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।
एस०आई०एस लिमिटेड द्वारा कराया जाएगा कैंप का आयोजन
बताते चलें कि नौकरी के लिए लोगों के लिए एस०आई०एस लिमिटेड द्वारा कैंप का आयोजन कराया जा रहा है। इस बात का ख्याल रखना होगा कि इच्छुक उम्मीदवार की उम्र 19 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उम्मीदवार की हाइट 167.5 सेंटीमीटर होनी चाहिए। चुने जाने के बाद उन्हें प्रशिक्षण भी दिया जायेगा। उन्हें मेडिकल चार्ज, प्रोस्पेक्टस फीस, फार्म शुल्क 350 रुपए की सुविधाओं के साथ 10,000 रुपए भी दिए जाएंगे।
कहां पर लगेगा कैंप?
यह कैम्प 26 दिसम्बर से 27 दिसम्बर 2024 तक विकास खण्ड कर्वी में लगेगा जहां उम्मीदवार सुबह 11 बजे से 02 बजे तक जाकर नौकरी के लिए प्रयास कर सकते हैं। वहीं 28 दिसम्बर को जिला सेवायोजन कार्यालय कर्वी में सुबह 11 बजे से 02 बजे तक इस कैंप का आयोजन किया जाएगा जहां उम्मीदवार नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।