RPOWER के शेयर बहुत जल्द अपने निवेशकों को अच्छा मुनाफा दे सकते हैं. इसके लिए अच्छी खबरें आप सामने आने लगी हैं. कर्ज में डूबी या कंपनी अब लोगों के लिए उनके पैसों के नैया पार कराने वाली कंपनी बन सकती हैं.
आज हालांकि कंपनी के शेयर 1.06% के नुकसान के साथ ₹14 से नीचे आकर 13.95 रुपए पर बंद हुए. लेकिन आज इंट्राडे ट्रेडिंग में कंपनी ने 14.50 रुपए का आंकड़ा भी छुआ. इतना ही नहीं यह कंपनी निवेशकों के लिए आगे और मुनाफा देने की मशीन बन सकती हैं.
RPOWER Profit Booking की हुई शिकार.
विशेषज्ञ कहते हैं कि रिलायंस पावर लिमिटेड आज नुकसान में मुनाफावसूली के वजह से बंद हुआ. लेकिन इस शेयर में अभी ऊपर का उछाल बाकी है. कई निवेशक पिछले 6 महीने और साल भर के आंकड़ों को देखते हुए एक अच्छा मुनाफा वसूल कर इस शेयर से निकल रहे हैं.
SBI CAP ने Loan Swap Scheme अपने हाथ में लिया
वहीं कई निवेशक इसमें विशेषज्ञों के रिसर्च के डाटा के आधार पर एंट्री भी ले रहे हैं विशेषज्ञ कहते हैं कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कैपिटल के द्वारा लोन स्कीम अपने हाथ में लेने के वजह से इस कंपनी को एक और नई वित्तीय सहायता और दिशा मिलने वाली है। कई विशेषज्ञ कहते हैं कि शॉर्ट में आसानी से ₹15 फिर ₹17 और ₹20 का आंकड़ा छू सकता है।