निवेशकों को एकदम से मालामाल कर दिया है
एक्सिस बैंक ने अपने निवेशकों को एकदम से मालामाल कर दिया है। स्टॉक मार्केट में पैसा लगाकर अच्छी कमाई की जा सकती है। हालांकि, कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। बताते चलें कि शुरुआत में 23 साल पहले शेयर का भाव महज 3 रुपये 38 पैसे था जो अब 23 हजार फीसदी रिटर्न के साथ 785 रुपये पर पहुंच गया है।
निवेशकों के 1 लाख रुपये को करोड़ों में बदल दिया है
इस बैंकिंग स्टॉक ने अपने निवेशकों के 1 लाख रुपये को करोड़ों में बदल दिया है। वहीं पांच साल पहले स्टॉक की कीमत 529 रुपये थी। अगर आपने इसमें 10 साल पहले भी किसी ने 1 लाख रुपये लगाए होंगे तो आज उनकी कीमत 3 लाख 27 हजार रुपये होती।
आज 1 लाख बन गया 2 करोड़ 32 लाख 24 हजार रुपये
वहीं आपने अगर 1 जनवरी 1999 में इस स्टॉक के 1 लाख रुपये के शेयर खरीदा होता तो आज उनके दाम करोड़ तक पहुंचे होते। आज उनकी कीमत 2 करोड़ 32 लाख 24 हजार रुपये होती। उस समय निवेश कर अगर कोई संयम से इंतजार किया होगा तो आज उनके शेयर करोड़ों में बदल चुके हैं।