संयुक्त अरब अमीरात में एक टैक्सी ड्राइवर को उसकी ईमानदारी के लिए सम्मानित किया गया है। Roads and Transport Authority’s (RTA) के द्वारा Deepak Kumar Singh taxi driver को यात्री का कीमती सामान वापस लौट के लिए सम्मानित किया गया है।
Taxi driver को कीमती सामान लौटाने के लिए किया गया सम्मानित
बताते चलें कि आरटीए के Board of Executive Directors के चेयरमैन और डायरेक्टर जनरल Mattar Al Tayer ने ड्राईवर को certificate of appreciation प्रदान किया है। RTA ने अपने सोशल मीडिया X के जरिए वीडियो शेयर कर इस बात की जानकारी दी है। इससे यात्रियों का भरोसा बढ़ता है और समाज के लोगों का विश्वास ही बढ़ता है।
यह पहली घटना नहीं है जब किसी किसी टैक्सी ड्राइवर को इस तरह की ईमानदारी के लिए सम्मानित किया गया है। इससे पहले भी कई टैक्सी ड्राइवर को उनकी टैक्सी में कीमती सामान मिलने के बाद लौटाने के लिए सम्मानित किया गया है। कई बार लोग अपना कीमती सामान टैक्सी में ही भूल जाते हैं लेकिन फिर उन्हें पुलिस के द्वारा ऑनर तक पहुंचा दिया जाता है।