पूरी खुबर एक नज़र,
- स्कूटर सिर्फ उन्हीं लोगों को चलाने की अनुमति होगी जिनके पास driving licence permit होगा
- 16 वर्ष से कम उम्र के लोगों के लिए स्कूटर चलाना वर्जित
अब दुबई में ई स्कूटर सिर्फ उन्हीं लोगों को चलाने की अनुमति होगी जिनके पास driving licence permit होगा
अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार अब दुबई में ई स्कूटर सिर्फ उन्हीं लोगों को चलाने की अनुमति होगी जिनके पास driving licence permit होगा। किसी भी तरह की बाइक के लिए Roads and Transport Authority (RTA) के द्वारा परमिट जारी किया जाता है।
बताते चले कि 16 वर्ष से कम उम्र के लोगों के लिए स्कूटर चलाना वर्जित है। Sheikh Hamdan के वेबसाइट पर बयान दिया गया है कि ई स्कूटर चलाने के लिए लाइसेंस होना जरूरी है।
एक्सीडेंट होने पर RTA, Police या एंबुलेंस को इसकी जानकारी जरूर दें
बताया गया है कि एक्सीडेंट होने पर RTA, Police या एंबुलेंस को इसकी जानकारी जरूर दें। इसके अलावा तमाम यातायात नियमों का पालन करना होगा। अगर कोई नियमों का उल्लंघन करता है तो उसका बाइक 30 दिन के लिए जब्त कर लिया जाएगा। एक साल के अंदर दुबारा उल्लंघन पर कुछ दिन के लिए बाइक चलाने पर पाबंदी लगा दी जायेगी।